बाजार बंद होने के बाद CIPLA ने किया साल का सबसे बड़ा ऐलान

CIPLA Share : फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी सिप्ला ने बाजार बंद होने के बाद बड़ा ऐलान किया है. आइए आपको विस्तार से बताते हैं.

सिप्ला अपनी सब्सिडियरी कंपनी में हिस्सेदारी बेच रही है. यूगांडा की सब्सिडियरी में 51.18% हिस्सा बेचेगी. आपको बता दें कि बीते लंबे समय कंपनी को लेकर कई खबरें आई है. इन्हीं का असर शेयर पर पड़ा है. एक हफ्ते में शेयर 1 फीसदी टूटा है. एक महीने में 15 फीसदी, तीन महीने में 26 फीसदी, एक साल में शेयर 17 फीसदी गिरा है. हालांकि, 3 साल में शेयर ने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है . 

अब आई बड़ी खबर- 
यूगांडा की सब्सिडियरी में 51.18% हिस्सा बेचेगी. AFRICA CAPITALWORKS को 51.18% हिस्सा बेचेगी

सिप्ला के फंडामेंटल पर एक नज़र- साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 800 करोड़ रुपए रहा. हालांकि 914 करोड़ रुपए का अनुमान था.
साल 2021 की समान तिमाही में कंपनी ने 757 करोड़ रुपए था.कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
इसके अलावा कंसो आय 5810 करोड़ रुपए रही, जिसका अनुमान 6168 करोड़ रुपए रहा. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 5479 करोड़ रुपए की आय पेश की, जो कि इस साल समान तिमाही में कंपनी की आय 5810 करोड़ रुपए रही. इसके अलााव कंपनी की अन्य आय 25 फीसदी बढ़कर 114 करोड़ रुपए रही है.


Comments