शेयर खरीदने-बेचने वालों के लिए बड़ी खबर, फ्रीज हो सकता है आपका डीमैट अकाउंट, ऐसे बचाएं

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने सभी डीमैट (Demat Account) और ट्रेडिंग अकाउंटहोल्डर्स के लिए नॉमिनी रखना जरूरी कर दिया है.
अगर निवेशक 31 मार्च 2023 तक डीमैट अकाउंट (Demat Account) में नॉमिनी को नहीं जोड़ते हैं तो उनका अकाउंट फ्रीज हो सकता है. पहले इसकी आखिरी तारीख मार्च 2022 थी, लेकिन बाद में सेबी ने आखिरी तारीख को एक साल आगे बढ़ा दिया था. जुलाई 2021 में सेबी ने सभी मौजूदा पात्र ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंटहोल्डर्स को नॉमिनेशन का विकल्प प्रदान करने के लिए कहा. मौजूदा निवेशक जिन्होंने पहले ही नॉमिनेशन डिटेल्स प्रदान कर दी हैं, उन्हें फिर से इसे जमा करने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों ने अभी तक नॉमिनेशन डिटेल्स सबमिट नहीं की हैं और वे अपना नॉमिनेशन सबमिट करना चाहते हैं या नामांकन से बाहर होना चाहते हैं, उन्हें भी ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है कैसे किया जा सकता है नॉमिनेशन?
निवेशक डीमैट खातों से जुड़ी सर्विस प्रदान करने वाले स्टॉक ब्रोकर्स या डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स की मदद से ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लॉग-इन के माध्यम से अपना नॉमिनेशन जमा या वापस ले सकते हैं. पहले जरूरी डिटेल्स में मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और नाबालिग नॉमिनी व्यक्ति के नॉमिनी या अभिभावक के पहचान डिटेल्स को ऑप्शनल बना दिया गया था.
एक डिक्लेरेशन फॉर्म होता है जिस पर अकाउंटहोल्डर के सिग्नेचर होने चाहिए. ई-सिग्नेचर सुविधा का इस्तेमाल करके नॉमिनेशन या डिक्लेरेशन फॉर्म भी ऑनलाइन भरे जा सकते हैं, जिसमें गवाह के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होती है जब तक कि अकाउंटहोल्डर सिग्नेचर के बजाय अंगूठे के निशान का उपयोग नहीं करता है.
इन आसान स्टेप्स की मदद से अकाउंट में जोड़े नॉमिनी (Demat Account Nomination)
सबसे पहले डीमैट अकाउंट में लॉग इन करें.
'प्रोफाइल सेहमेंट' पर जाकर 'माय नॉमिनी' पर जाएं.
अब 'एड नॉमिनी' या 'ऑप्ट- आउट' चुनें.
डिटेल्स भरें और नॉमिनी व्यक्ति का एक आईडी प्रूफ अपलोड करें.
नॉमिनी शेयर को प्रतिशत में दर्ज करें.
आधार ओटीपी के साथ डॉक्यूमेंट पर ई-सिग्नेचर करें. नॉमिनी व्यक्ति के डिटेल्स प्रोसेस की जाएगी.
कितने नॉमिनी बनाए जा सकते हैं?
निवेशक अपने डीमैट अकाउंट में अधिकतम तीन नॉमिनी बना सकता हैं. वे अकाउंट में हर एक नॉमिनी का प्रतिशत भी असाइन कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि कोई तीन नॉमिनी व्यक्ति जोड़ना चाहता है, तो वह नॉमिनी 1 को 50 प्रतिशत, नामांकित 2 को 30 प्रतिशत और नामांकित 3 को 20 प्रतिशत दे सकता है.
कौन हो सकता है नॉमिनी?
पिता, माता, पति या पत्नी, भाई-बहन, बच्चे या किसी अन्य व्यक्ति को नॉमिनेट किया जा सकता है. एक माइनर को भी नॉमिनी के रूप में जोड़ा जा सकता है, बशर्ते उसके अभिभावक की डिटेल्स प्रदान की जाए

Comments